UP : बिजनौर में तेंदुए ने 36 घंटे में दो बच्चियों समेत 3 को बनाया निवाला, घरों में घुस रहा आदमखोर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर

UP : बिजनौर में तेंदुए ने 36 घंटे में दो बच्चियों समेत 3 को बनाया निवाला, घरों में घुस रहा आदमखोर

UP : बिजनौर में तेंदुए ने 36 घंटे में दो बच्चियों समेत 3 को बनाया निवाला, घरों में घुस रहा आदमखोर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेंदुए ने 36 घंटे में तीन लोगों पर हमला


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेंदुए ने 36 घंटे में तीन लोगों पर हमला करके मौत के घा उतार दिया है। तेंदुए ने हाल ही में रेहर क्षेत्र के मुसेपुर गांव में एक पांच साल की बच्ची को अपना निवाला बनाया है। जिला प्रशासन और वन विभाग ने तेंदुए को पड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी है।

घर के आंगन से बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक पांच साल की एक बच्ची मंगलवार रात को अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर किया और बच्ची को उठाकर ले गया। बुधवार को बच्ची का शव घर के पास एक खेत में मिला। जांच में सामने आया है कि बच्ची के गले और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे।

टहलने गए युवक पर हमला, मौत

इससे पहले जिले के नगीना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार सुबह तेंदुए के हमले में 25 वर्षीय युवक राहुल चौहान की मौत हो गई। वह सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए निकला था। लगभग एक घंटे बाद उसका शव एक खेत के पास पड़ा मिला। उसके शरीर पर भी चोटों के निशान पाए गए।

घर में घुस कर बच्ची को ले गया तेंदुआ

सोमवार को तेंदुआ उदयपुर गांव में एक किसान के घर की दीवार फांद घुस आया और पांच साल की बच्ची अर्शी को उठाकर ले गया और मार डाला। वहीं, लगातार तीन मौतों के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लापरवाही कर रहा है।