बस्ती में 600 छात्रों के साथ पैरा-मेडिकल कॉलेज ने किया बड़ा खेल, करोड़ों की फीस लेकर थमाई फर्जी मार्कशीट

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छात्रों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में छात्रों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक पैरामेडिकल कॉलेज में करीब 600 छात्रों को ठगी का शिकार बनाया गया है। मामले की सूचना पर जिलाधिकारी बस्ती ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही एक कमेटी का भी गठन किया है।
मार्कशीट हाथ में आई, तो उड़ गए होश
जानकारी के मुताबिक बस्ती के हर्दिया चौराहे पर सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज है। यहां के करीब 600 छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया था। कॉलेज में मोटी फीस जमा कराई। समय-समय परीक्षाएं भी दीं। इसके बाद जब कॉलेज की ओर मार्कशीट दी गई तो पता चला कि वे फर्जी हैं।
और उनके अभिभावकों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से जब इस बारे में बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फिर सभी ने जिला प्रशासन में मामले की शिकायत की। छात्रों के परिवार वालों का कहना है कि एक एक पैसा जोड़कर बच्चों को पढ़ाया, लेकिन उनके कॉलेज ने धोखाधड़ी कर दी।
बस्ती डीएम ने दिए जांच के आदेश
उधर, मामले की जानकारी पर बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जनता दर्शन के दौरान हमें कुछ छात्रों से एक नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश को लेकर धोखाधड़ी की शिकायत मिली। डीएम ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।