तीसरी आंख की सख्त निगरानी में रहेंगे यूपी के जेल, लगाए जाएंगे 1200 कैमरे

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली

तीसरी आंख की सख्त निगरानी में रहेंगे यूपी के जेल, लगाए जाएंगे 1200 कैमरे

तीसरी आंख की सख्त निगरानी में रहेंगे यूपी के जेल, लगाए जाएंगे 1200 कैमरे

बरेली एवं चित्रकूट जेल में हुई गड़बड़ी के बाद जेल विभाग सख्त हो गया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बरेली एवं चित्रकूट जेल में हुई गड़बड़ी के बाद जेल विभाग सख्त हो गया है। प्रदेश की सभी जेलों में 1200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरु की जाएगी। इसको लेकर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जेल में पूर्व में हुई घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि टॉप-10 पेशेवर अपराधियों की मुख्यालय स्तर एवं स्थानीय स्तर पर कड़ी नजर रखी जाए। 

उन्होंने कहा कि उक्त जेलों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी नियमित परिवर्तित की जाए। जिससे की सांठ-गांठ की शिकायतें न आएं। धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न कारागारों ने 3600 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।  एक सप्ताह में 1200 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे।  जिससे जेलों कि निगरानी तंत्र और भी मजबूत होगा एवं अपराधियों पर नजर बेहतर तरीके से रखी जाएगी। 

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की 25 जेलों में 100 बॉडी वार्न कैमरों को दिया गया है। जिसे ड्यूटी के समय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किया जाएगा। इन कैमरों से जेलों के अंदर की लाइव वीडियों व फोटो मुख्यालय स्थित वीडियों वॉल पर प्रसारित होगा।  प्रदेश के समस्त कारागारों में चरणबद्ध तरीकों से बाडी वार्न कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।