ट्रिपल तलाक-हलाला से नफरत थी, इसलिए बचपन के प्यार से धर्म परिवर्तन कर रचा ली शादी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली

ट्रिपल तलाक-हलाला से नफरत थी, इसलिए बचपन के प्यार से धर्म परिवर्तन कर रचा ली शादी

ट्रिपल तलाक-हलाला से नफरत थी, इसलिए बचपन के प्यार से धर्म परिवर्तन कर रचा ली शादी

 लड़की ने अपने बचपन के प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। एक लड़की ने अपने बचपन के प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया और इकरा से प्रीति बन गई। धर्म परिवर्तन के बाद लड़की शादी के लिए प्रेमी के साथ आश्रम पहुंची। यहां शुद्धिकरण के बाद उसने हिंदू धर्म अपनाया, फिर प्रेमी आकाश के साथ सात फेरे लेकर शादी कर ली।

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है। जानकारी के मुताबिक, रामपुर के टांडा के रहने वाले आकाश और सिरौली की रहने वाली इकरा, एक दूसरे को पांच सालों से जानते थे। 2021 में दोनों जब नाबालिग थे, तब भी वे शादी के लिए घर से भागे थे, लेकिन लड़की के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद आकाश को जेल भेज दिया गया, जबकि इकरा को आर्य समाज अनाथालय में रहना पड़ा। दोनों जब बालिग हुए तो उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया। शुक्रवार को एक बार फिर प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोनों ने घर छोड़ दिया। इकरा अपने प्रेमी के साथ अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंची। यहां उसका शुद्धिकरण किया गया। फिर शादी की रस्में पूरी की गई।

खेलने के दौरान हुई थी आकाश और इकरा की दोस्ती

बताया जा रहा है कि जब आकाश बचपन में खेलने जाता था, तो इकरा भी वहां काम से जाती थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और दोनों के बीच दोस्ती भी हुई। दोनों की दोस्ती थोड़े दिनों बाद प्यार में बदल गई। दोनों को जानकारी थी कि उनके रिश्ते को घरवाले कभी नहीं मानेंगे, इसलिए दोनों घर से भागे थे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया था। अब दोबारा घर से निकलकर दोनों ने शादी कर ली है।

इकरा से हिंदू बनी प्रीति ने बताया कि उसने ये सब अपनी मर्जी से किया है। इसमें किसी ने न उन्हें बरगलाया है, और न ही किसी की ओर से दबाव डाला गया है। प्रीति ने बताया कि उसे तीन तलाक, हलाला जैसी कुप्रथाओं से नफरत थी। इसीलिए उसने अपने प्रेमी आकाश से शादी कर हिन्दू धर्म अपनाया है।