बरेली में बड़ी साजिश! लोगों को उकसाने लिए दरवाजे पर लिखा ‘ये मकान बिकाऊ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली

बरेली में बड़ी साजिश! लोगों को उकसाने लिए दरवाजे पर लिखा ‘ये मकान बिकाऊ

बरेली में बड़ी साजिश! लोगों को उकसाने लिए दरवाजे पर लिखा ‘ये मकान बिकाऊ

उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर बरेली पुलिस ने ऐसे 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मुस्लिम परिवारों की बस्ती में घर के बाहर पलायन के बोर्ड लगाए थे। यह बोर्ड उन घरों के बाहर भी लगाए गए थे, जिनके घर में कोई भी पढ़ना लिखना नहीं जानता।  ऐसे में इन बोर्ड को देखकर पुलिस को पहले ही शक था, लेकिन अब खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है। 

अब पुलिस मुहल्ले एवं आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की कोशिश कर रही है। बता दें कि बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा को लेकर रविवार को हिंसा भड़की थी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को कावड़ियों के ऊपर लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने बरेली के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया था।  कहा गया कि समुदाय विशेष के लोग अपने मुहल्ले से कांवड़ यात्रा निकालने का विरोध कर रहे हैं, जबकि कांवड़िए हर हाल में उसी रास्ते से कांवड़ लेकर जाना चाहते हैं। 

इसी बात को लेकर बरेली में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच दो दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं। इसमें कहा गया था कि प्रभावित इलाके में रहने वाले मुस्लिम परिवारों ने अपने घर के बाहर पलायन का बोर्ड लगा दिया है।  यह भी कहा गया था मुस्लिमों के खिलाफ पुलिस ना केवल फर्जी मुकदमे लिख रही है, बल्कि उनके घरों में दबिश हो रही है और उनके लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।  वायरल पोस्ट में कहा गया था कि इस अत्याचार से परेशान होकर लोग अपना घर बेचकर कहीं और जाना चाहते हैं। 

मामला संज्ञान में आने के बाद बरेली पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच की। इसमें पता चला कि जिन लोगों के घरों के बाहर इस तरह के बोर्ड लगे हैं, उन्हें खुद नहीं पता कि इसपर क्या लिखा है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वह तो पढ़ना लिखना ही नहीं जानते तो यह बोर्ड कैसे लिखेंगे। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मुहल्ले के ही कुछ खुराफाती लोगों ने अति उत्साह में इस प्रकार के बोर्ड लगाए हैं। 

इन्हीं लोगों ने माहौल खराब करने और लोगों को उकसाने के लिए पूरे मुहल्ले में घूमकर इस तरह की नोटिस लगाई है।  बताया जा रहा है कि मुहल्ले में ही रहने वाले एक पेंटर को साथ लेकर लोगों ने तमाम घरों के बाहर इस तरह की सूचना लिखवाई है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं बाकी लोगों की पहचान की कोशिश जारी है। बरेली के एसपी सिटी राहुल भारती के मुताबिक एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों की धर पकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है।