बरेली में नाबालिग रहम के लिए चीखता रहा, शख्स ने बरसाए बेल्ट-घूंसे और लात

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नाबालिग लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नाबालिग लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक बेल्ट से नाबालिग लड़के को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। नाबालिग रहम की भीख मांग रहा है लेकिन युवक उसे पीटता जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुट गई है। नाबालिग के साथ मारपीट का वीडियो थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर का बताया जा रहा है। इसकी शिकायत भीम आर्मी से जुड़े युवक ने ट्वीट करके पुलिस से की है।
दरअसल बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें युवक बेल्ट, लात-घूसे से एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है। पिटाई के दौरान नाबालिग बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ देने की बात कह रहा है लेकिन, पीटने वाले शख्स पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जब युवक पीट रहा था तब इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया शेयर किया गया है।
भीम आर्मी ने की शिकायत
भीम आर्मी से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इस मामले की शिकायत बरेली पुलिस से की है। थाना बारादरी पुलिस ने जांच शुरू कर की है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़के को पीटने वाला युवक बीजेपी कार्यकर्ता है। उसका नाम संजय राजपूत है और वह थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर का रहने वाला है। फिलहाल इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है कि यह वीडियो कितना पुराना है।