बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, इंस्टा पोस्ट पर लिखा- आपके सर पर मंडरा रही मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई। यहां समुदाय विशेष के एक युवक ने बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर धमकी दे दी। जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि माहौल खराब होने से पहले ही पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया।
इन्होंने की पुलिस से शिकायत
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक बरेली के हाफिजगंज का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि बाबा की मौत मंडरा रही है। जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने पोस्ट का फोटो लेकर बरेली से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
बरेली पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर ही एक पोस्ट को लेकर कमेंट करने पर सांप्रदायिक माहौल खराब हो गया था। इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
पहले भी हुई माहौल खराब करने की कोशिश
इससे पहले भी कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली में माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। यहां यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया था। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करने पड़ा था। मामला जब लखनऊ तक पहुंचा तो शासन ने बरेली के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी का तबादला कर दिया था।