कई वर्षो से फरार वाँछित/मफरूर अभियुक्त थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद
संवाददाता के बी गुप्ता
बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वांछित/वारंटी/मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सादुल्लाह नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 सी-03/2005 धारा 364 भादवि0 बनाम जुम्मन पुत्र वकील अहमद निवासी गोकुला भैसाही थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के विरूद्ध पंजीकृत होकर आरोप पत्र मा0न्यायालय प्रेषित किया गया, अभियोग पंजीकृत के समय से ही अभियुक्त जुम्मन उपरोक्त फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के क्रम मा0न्यायालय ए0सी0जे0एम बलरामपुर महोदय, द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र प्राप्त कर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर बैंगलोर (प्रान्त कर्नाटक) रवाना किया जिसके क्रम में अभियुक्त जुम्मन उपरोक्त को थाना क्षेत्र सिद्धापुरा बैंगलोर सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर मेट्रो पोलेटीयन मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर ट्राजिट रिमाण्ड प्राप्त कर आज दिनांक 28.06.2023 को थाना सादुल्लानगर पर उपस्थित आकर गिरफ्तार अभियुक्त जुम्मन पुत्र वकील अहमद निवासी गोकुला भैसाही थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को मा0न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता वाँछित/मफरूर अपराधी
जुम्मन पुत्र वकील अहमद निवासी गोकुला भैसाही थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. उप निरीक्षक श्री अब्दुल कादिर खान
2. कां0 गजेन्द्र चौहान