वरहवा रेंज के मझरेटी गांव के बाहर देर शाम तेंदुए की दस्तक के बाद कांबिंग करते ग्रामीण।

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

वरहवा रेंज के मझरेटी गांव के बाहर देर शाम तेंदुए की दस्तक के बाद कांबिंग करते ग्रामीण।

वरहवा रेंज के मझरेटी गांव के बाहर देर शाम तेंदुए की दस्तक के बाद कांबिंग करते ग्रामीण।

बलरामपुर वरहवा रेंज के टेढीप्रास मजरे मझरेटी गांव में ग्रामीण बुधवार देर शाम पहाडी नाला धोबैनिया जमधरा


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर वरहवा रेंज के टेढीप्रास मजरे मझरेटी गांव में ग्रामीण बुधवार देर शाम पहाडी नाला धोबैनिया जमधरा के किनारे शौच जाते समय तेंदुए ने मारूफ, सलमान, असगर को दौडाया गुहार लगाने पर ग्रामीणो ने इकट्ठा होकर तेंदुए को भगाया। बिगत दिनो 15 मई को खैरहनिया गांव मे तेंदुए ने 05 लोगो को नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया था जिसका इलाज अभी चल रहा है, इस घटना के बाद आसपास लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा है।गन्ने का फसल कट जाने के बाद जंगल से सटे गांवो मे तेंदुए का आतंक बढता जा रहा है, सूचना पाकर वनकर्मी समय पर नही पहुंचते है। 

डीएफओ डाॅ एम सेम्मारन ने बताया कि वरहवा रेंज के खैरहनिया गांव के आसपास वनकर्मियों की टीम कांबिंग कर रही है, मगर तेंदुआ गन्ने के खेतों से होते हुए लगातार मूवमेंट बदल रहा है। जिससे कांबिंग कर रहे वनकर्मी तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में जरूरत पड़ी तो वहां पिंजड़ा लगाया जाएगा।