अबैध बालू खनन से सम्बन्धित एक व्यक्ति गिरफ्तार।

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

अबैध बालू खनन से सम्बन्धित एक व्यक्ति गिरफ्तार।

अबैध बालू खनन से सम्बन्धित एक व्यक्ति गिरफ्तार।

बलरामपुर  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में अवैध खनन


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर  पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में अवैध खनन की रोकथाम एवं खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण मेंआज दिनांक 16.05.23 को थानाध्यक्ष हरैया श्री अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा गठित टीम के उ0नि0 श्री रमाकान्त त्रिपाठी मय हमराह का0 अमित कुमार, विश्वास यादव देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारंटी मे थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर खपरीपुर चौराहा मश0 देवपुरा से एक व्यक्ति को अबैध रूप से बाबू खनन कर ले जाते समय गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 86/23 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1-छोट्टन यादव पुत्र गुरूदयाल यादव नि0 ग्राम देवपुरा थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर

अपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 86/23 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर

बरामदगी का विवरण

1-एक अदद डनलफ जिस पर सफेद बालू लदी है।