तुलसीपुर चीनी मिल परिक्षेत्र में मानसून गन्ना की बुवाई का शुभारंभ

बलरामपुर हर्रैया सतघरवा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम हिडूलीकला के प्रगतिशील किसान
संवाददाता के बी गुप्ता
बलरामपुर : बलरामपुर हर्रैया सतघरवा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम हिडूलीकला के प्रगतिशील किसान छोटकऊ वर्मा के खेत पर मानसून गन्ना बुवाई विधिवत पूजा हवन व मंत्रोचारण के साथ सैकड़ों गन्ना किसानों की उपस्थिति में तुलसीपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना श्री विपिन कुमार खटियान के द्वारा किया गया। महाप्रबंधक ने किसानों को बताया कि असिंचित क्षेत्र में मानसून गन्ना बुवाई करने से पैदावार दो गुनी प्राप्त की जा सकती है जैसा कि प्रगतिशील कृषक वर्मा जी विगत दो वर्षो से मानसून गन्ना की बुवाई करके १२० कुंतल प्रति बीघा की पैदावर ले रहे हैं। किसान वर्मा जी ने बताया कि मानसून बुवाई गन्ना प्रजाति को.15023, को.0118 को.लख.14201की बुवाई कुड़ से कुड़ तीन फीट , दो आंख के टुकड़ों को हेक्सास्टॉप नामक फंफूद नाशक रसायन से उपचारित करने के बाद गन्ने की बुवाई करके टुकड़ों को एक इंच मिट्टी से ढक दें। ऊंची व असिंचित क्षेत्र में गन्ना प्रजाति को.0118 व को. लख.14201 की पैदावार बहुत ही अच्छा है। ऊंची व सिंचित क्षेत्र में को.15023 की पैदावार उपरोक्त दोनों प्रजाति से भी ज्यादा है।