आग से गृहस्थी जलकर राख, घर में बेटी की शादी की चल रही थी रस्म

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

आग से गृहस्थी जलकर राख, घर में बेटी की शादी की चल रही थी रस्म

आग से गृहस्थी जलकर राख:घर में बेटी की शादी की चल रही थी रस्म।

बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदौलिया राजस्व गांव गंजडहवा


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदौलिया राजस्व गांव गंजडहवा मे गुरुवार दोपहर मंगरे पुत्र बृजलाल,के घर मे बुधवार शाम बारात आई थी घर मे शादी रस्म निभाया जा रहा था। गुरुवार दोपहर जब बारातियो के भोजन की ब्यवस्था कराए जा रहे थे कि फूस घर के पीछे से अज्ञात कारणो से आग लग गई। घर के सभी गृहस्थी के समान एवं टेन्ट देखते ही देखते जलकर राख हो गए। मंगरे मेहनत मजदूरी करके किसी तरह पैसा इकट्ठा करके लडकी की शादी के समान लाए थे कि अचानक सबकुछ अग्निकांड मे जलकर राख हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर की महिलाएं देखकर चीखने-चिल्लाने लगीं। शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े तब तक आग की लपटें पूरे फूस घर को अपने आगोश मे ले लिया ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी ही देर में बेकाबू आग ने छप्पर को जलाकर राख कर दिया। हल्का लेखपाल हरिश्चन्द्र सिंह ने बताया कि आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को  भेजा गया है,जल्द अहेतुक राशि दिलाई जाएगी।