औद्योगिक इकाईयों का पंजीकरण कराकर संचालित कराएं सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

औद्योगिक इकाईयों का पंजीकरण कराकर संचालित कराएं सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी

औद्योगिक इकाईयों  का पंजीकरण कराकर संचालित कराएं सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी

बलरामपुर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ली गयी, उनके द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद बलरामपुर में इन्वेस्टर्स को बुलाया जाए तथा जनपद में अधिक से अधिक ईकाईयों का पंजीकरण कराकर औद्योगिक कारखाने को संचालित कराया जाए, जिससे जनपद में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और जनपदवासी इसका लाभ प्राप्त कर सके। इसके साथ ही डीएम द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि चिन्हांकित 38 ईकाईयों को गति प्रदान करते हुये उनका पंजीकरण कराकर संचालित कराएं जाए तथा समस्त सम्बन्धित विभाग इन्वेस्टर्स पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। तत्पश्चात् प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, उत्तर प्रदेश सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम अधिनियम, शिक्षुता प्रशिक्षण योजना, उद्यम रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की गयी। इस दौरान जनपद में अतिरिक्त औद्योगिक आस्थान की स्थापना हेतु भूमि के चयन पर भी चर्चा की गयी। 

बैठक के दौरान  उपायुक्त उद्योग/सचिव जिला उद्योग बन्धु समिति राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जनपद में अब तक 200 निवेशकों द्वारा कुल रु0 1939.60 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दाखिल किये गये है, जिसमें से 178 निवेशकों द्वारा कुल रु0 1349.35 करोड़ के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किये गये है। उद्यम रजिस्ट्रेशन के तहत 01 अप्रैल, 2023 से 25 मई, 2023 तक कुल 347 इकाईयों का उद्यम रजिस्ट्रेशन विभिन्न उद्यमों में कराया गया है। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय, सहायक श्रम अधिकारी कुलदीप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं उद्यमी मौजूद रहे।