डीएम ने किया बाढ़ निरोधक कार्यों का निरीक्षण,बरसात से पहले सभी कार्य पूर्ण किए जाने का दिया- निर्देश

बलरामपुर डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील उतरौला में ग्राम मनियार,कोडेरवा
संवाददाता के बी गुप्ता
बलरामपुर : बलरामपुर डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा तहसील उतरौला में ग्राम मनियार,कोडेरवा,चंदापुर,परसौना में बाढ़ निरोधक एवं ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कटर कार्य,जियो ट्यूब कार्य,ड्रेजिंग का जायजा लिया।
ग्राम मनियार में कटर कार्य पर परक्यूपाईन लगाए जाने, ग्राम कोडरवा में ड्रेजिंग के दौरान निकलने वाली सिल्ट को और अधिक दूरी पर जमा किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने ग्राम चंदापुर में बंधा कटे होने का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे ० के० लाल ने बताया कि शासन द्वारा बजट की स्वीकृति के पश्चात जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसके बाद डीएम ने ग्राम परसोना में जिओ ट्यूब एवं ड्रेजिंग कार्य को देखा,कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ निरोधक कार्य बरसात से पहले पूर्ण हो जाए। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।