डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

बलरामपुर डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में नए उपकेंद्र के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, नियमित टीकाकरण, एसएनसीयू,  परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आशा भुगतान, आयुष्मान भारत, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम आदि योजनाओं की समीक्षा डीएम द्वारा की गई।

उन्होंने कहा की जिन उपकेंद्र पर भूमि विवाद है, एसडीएम से मिलकर रिजॉल्व कराए। नियमित टीकाकरण में गिरावट पर नाराजगी जताई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गैसडीं एवं गैंडास बुजुर्ग का स्पष्टीकरण तलब किया। नियमित टीकाकरण में खराब परफॉर्मेंस वाली आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कारवाही किए जाने का निर्देश दिया।
आयुष्मान भारत योजना  में शतप्रतिशत पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की ऐसे लाभार्थी जिनके गोल्डन कार्ड बने है उनको निशुल्क इलाज का लाभ दिए जाए। 

क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी मरीजों को मिलने वाले आर्थिक सहायता में काम प्रगति पर जिला क्षय रोग अधिकारी को फटकार लगाई, शतप्रतिशत क्षय रोगियों के आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया।

वीएचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओ की जांच के लिए सभी आवश्यक किट उपलब्ध हो इसके लिए एएनएम एवं आशा को किट बैग उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,सीएमओ डॉ सुशील कुमार,अपर सीएमओ डॉ बीपी सिंह,जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, सीएमएस महिला चिकित्सालय,संयुक्त जिला चिकित्सालय,जिला मेमोरियल चिकित्सालय,डीपीआरओ, बीएसए,जिला कार्यक्रम अधिकारी,समस्त एमओआईसी,समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।