एक 20 वर्षीय लड़की राप्ती नहर में लगाई छलांग 18 मई को होनी थी शादी घर में पसरा मातम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

एक 20 वर्षीय लड़की राप्ती नहर में लगाई छलांग 18 मई को होनी थी शादी घर में पसरा मातम

एक 20 वर्षीय लड़की राप्ती नहर में लगाई छलांग 18 मई को होनी थी शादी घर में पसरा मातम

बलरामपुर एक 20 वर्षीय लड़की राप्ती नहर में लगाई छलांग परिजनों में हड़कंप मच गया है।


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर एक 20 वर्षीय लड़की राप्ती नहर में लगाई छलांग परिजनों में हड़कंप मच गया है। मामला जनपद के थाना ललिया क्षेत्र  अन्तर्गत ग्राम इमलिया के मजरा सुकालीजोत का है। बाबू अली ने बताया कि आयशा की 8 दिन बाद 18 मई को शादी थी जिससे हम लोग शादी का सामान लेने के लिए घर से बाजार चले गए थे। जब हम लोग वापस लौटे तो लड़की की छोटी बहन ने बताया कि समय करीब 5:00 बजे आयशा शौच के लिए बाहर गई है अभी तक नहीं आई है काफी देर हो जाने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो राप्ती नहर पर शौच का डिब्बा व पैर के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि लड़की नहर में कूद गई है, घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर थाना ललिया प्रभारी निरीक्षक जयहरि मिश्रा ने गोताखोर व ग्रामीणों के सहयोग से नहर में खोजबीन शुरू कर दी लेकिन 21 घंटे बीत जाने के बाद भी नहर में लड़की का पता नहीं चल सका है, गोताखोर व ग्रामीणों के सहयोग से तलाश अभी भी जारी है।नहर मे पानी अधिक एवं बहाव तेज होने के कारण पता नही लग पा रहा है।