गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा-जिलाधिकारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा-जिलाधिकारी

गणतंत्र दिवस पर विकास विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्यों पर निकाली जायेगी झांकी

जनपद में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर। जनपद में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने गणतंत्र दिवस का पर्व कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये धूमधाम से मनाये जाने का निर्देश समस्त अधिकारियों को दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें। बैठक में गणतंत्र दिवस पर्व मनाये जाने की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके विधवाओं को चिन्हित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जा सके। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें जिसकी तैयारी संबन्धित अधिकारी पूर्ण करा लें। जनपद के सरकारी/अर्द्धकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा।

गणतंत्र दिवस पर्व पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 26 जनवरी को प्रातः 07ः00 बजे जिला क्रीडाधिकारी के नेतृत्व में स्पोटर््स स्टेडियम् से बच्चों को साइकिल रेस प्रतियोगिता कराई जाएगी। यह प्रतियोगिता पीपल चैराहा होते हुये सेखुइया चैराहा तक होगी। सभी सरकारी भवनांे पर प्रातः 08ः30 बजे झण्डा अभिवादनध्ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। प्रातः 09ः00 बजे पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की निगरानी में परेड का आयोजन होगा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुलिस के जवान मौजूद मुख्य अतिथि को परेड की सलामी देंगें। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य व हेडमास्टर गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्ण ढंग से मनायेंगें तथा प्रातः 10ः00 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन करेंगें। विद्यार्थियों की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम खेलकूद, नाटक, विचार गोष्ठी, तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि करायेंगें व स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए। पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल में तराई इन्वायरमेंट अवेयरनेस बलरामपुर द्वारा मरीजों को फल बांटा जाएगा तथा शशि महिला कल्याण समिति बलरामपुर द्वारा महिला चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा को फल का वितरण किया जायेगा।

जनपद के सभी तहसीलों में सम्बन्धित नगर के ईओ नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा पूर्वाह्न 11ः30 बजे से मलिन बस्तियों में साफ-सफाई, चूना छिड़काव, फागिंग कराई जाएगी। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव आदि का कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी/ग्राम सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम प्रधान कराना सुनिश्चित करेंगंे। दोपहर 12ः00 बजे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर से शासन द्वारा कराये जा रहे कार्यों एवं विकास कार्यक्रमों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं/पर्यावरण संतुलन/आयुष्मान भारत, देशभक्तों के जीवन प्रेरक-प्रसंग आदि की झांकी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। जो विकास भवन से वीरविनय चैराहा होते हुये मेजर चैराहा से चैक बाजार होते हुये एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज बरामपुर में समाप्त होगी।  दोपहर 01ः00 बजे सीएमओ द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया जायेगा। अपराह्न 02ः00 बजे एनसीसी व स्काउट गाइड रूट मार्च निकाला जाएगा। जिसमें सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्य/बच्चे शामिल होंगें। रुट मार्च एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज बलरामपुर से मेजर चैराहा से चैक बाजार होते हुये वीरविनय चैराहा पर समाप्त होगी।  शाम 07ः00 बजे एम0एल0के0पी0जी0 कालेज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई रखे, चूना छिड़काव कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद के जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गये है उनका वह बखूबी निर्वहन करेंगें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा0 ज्योति गौतम, पीडी0 डीआरडीए सी0पी0 श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्दराम, कार्यदायी संस्था व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।