तेंदुए के हमले मे 12 वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल क्षेत्र मे तेंदुए का खौफ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

तेंदुए के हमले मे 12 वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल क्षेत्र मे तेंदुए का खौफ

तेंदुए के हमले मे 12 वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल क्षेत्र मे तेंदुए का खौफ

बलरामपुर सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग बनकटवा रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेरिया


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग बनकटवा रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेरिया के मजरा बहोरीपुरवा गांव के पास शनिवार सुबह विजय बहादुर 12 वर्ष पुत्र तिलकराम भैंस चराने के लिए गौरिया पहाडी नाले में गया था।घात लगाए बैठा तेंदुआ अचानक विजय बहादुर के ऊपर हमला कर दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। तेंदुआ भागकर नाले में कहीं छुप गया तेंदुए की खबर गांव में आग की तरह फैल गई गांव के लोगो ने नाले में काफी खोजबीन की लेकिन तेंदुआ कहीं नहीं दिखाई पड़ा। ग्रामीणों ने तेंदुए की सूचना बनकटवा रेंज पर दिया मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने घायल बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा ले गई। वनक्षेत्राधिकारी कोटेश कुमार त्यागी ने बताया कि घायल किशोर को ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सीएचसी शिवपुरा भेज दिया है जहां पर उपचार जारी है।