चोरी गये माल समेत 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद
संवाददाता के बी गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज के नेतृत्व में उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 25.02.2023 थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. विवेक कुमार वर्मा पुत्र शोभा राम वर्मा ग्राम रामपुर बगनहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर 2. अर्जुन कुमार वर्मा पुत्र विनय कुमार वर्मा ग्राम रामपुर बगनहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से मु0अ0सं0 19/2023 धारा 457/380 भादवि से संबंधित चोरी गये सम्पूर्ण सामान लैपटॉप एचपी कम्पनी, चार्जर प्रिंटर मशीन ईप्शन कम्पनी, लैमिनेशन मशीन, मार्फो डिवाइस, आदि बरामद हुआ है, अभियुक्तों का चालान कर मा0न्यायालय किया जा रहा है। विवरण निम्न है-
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पता-
1.विवेक कुमार वर्मा पुत्र शोभा राम वर्मा ग्राम रामपुर बगनहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर,
2. अर्जुन कुमार वर्मा पुत्र विनय कुमार वर्मा ग्राम रामपुर बगनहा थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर,
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 19/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
बरामदगी-
1. एक कलर पिन्टर मशीन व रंग काला कम्पनी ईप्शन माडल मय डाटा केविल व चार्जर लीड,
2.एक लेमीनेशन मशीन व रंग काला सफेद कम्पनी VMSLM क्लासिक
3.एक मार्फों मशीन रंग लाल व काला
4.एक लैपटाप HP कम्पनी का व रंग काला मय चार्जर
5.LG कम्पनी का LED / मानीटर व रंग काला
6.एक लैपटाप एचपी कम्पनी का व रंग काला व चार्जर
7.कीबोर्ड मय माउस रंग काला
8.लैपटाप डेल कम्पनी का व रंग काला
9.मार्फों मशीन व रंग लाल व काला सीरियल नं. 18421009711,
10.क्राम्पटन कम्पनी का टुल्लू पम्प नं रंग नीला लाल तथा
11.टायर स्टेपनी CEAT कम्पनी का
पुलिस टीम थाना श्रीदत्तगंज-
1.उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव
2.हे0का0घनश्याम यादव
3.हे0का0 सुमित कुमार