‘काजल तुम सिर्फ मेरी हो, किसी और की हुई तो लाशें बिछा दूंगा’… सिरफिरे आशिक की धमकी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बागपत

‘काजल तुम सिर्फ मेरी हो, किसी और की हुई तो लाशें बिछा दूंगा’… सिरफिरे आशिक की धमकी

‘काजल तुम सिर्फ मेरी हो, किसी और की हुई तो लाशें बिछा दूंगा’… सिरफिरे आशिक की धमकी 

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनकी आशिक का वीडियो वायरल हो रहा है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनकी आशिक का वीडियो वायरल हो रहा है। इन वीडियो में सनकी आशिक एक लड़की के साथ है और उसके पिता के लिए एक मैंसेज भेज रहा है। आशिक ने इस वीडियो में लड़की के पिता का धमकाया है और कहा है कि उसकी शादी कहीं और होगी तो वह उस लड़की की जान ले लेगा और खुद की जान दे देगा। इस वीडियो को लोग सनी देओल की मूवी जीत से जोड़कर देख रहे हैं। इस मूवी में सनी देओल ने भी कुछ इसी अंदाज में कहा था कि, ‘काजल तुम सिर्फ मेरी हो मेरी हो… तुम्हारी चौखट पर बारात आएगी तो मैं लेकर आऊंगा वरना लाशें बिछा दूंगा।’

सिरफिरे आशिक के सर आशिकी का भूत कुछ ऐसा सवार हुआ कि उसने लड़की के पिता को जबरन शादी करने की धमकी दे डाली। युवक को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, अगर तुमने (लड़की के पिता) अपनी लड़की की शादी किसी ओर से कराई तो लाशें बिछा दूंगा, लड़की को गोली मार दूंगा और खुद भी गोली मार लूंगा। जी हां, ऐसा ही एक सिरफिरे आशिक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो और पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

यूपी के अम्बेडकर नगर में छात्रा से छेड़खानी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि यूपी के बागपत से एक ओर मामला सामने आया है। जिसमें एक लड़की के पिता ने तहरीर देते हुए बताया है कि कान्हड़ गांव का एक युवक जिसका नाम अंकित कटटा है, वह उनकी बेटी को काफी दिनों से परेशान कर रहा है। उस पर अश्लील कमेंट्स करते हुए पीछा करता है, उसकी जबरन वीडियो बनाकर वायरल करता है और गाली गलौच करने के साथ-साथ मारने व तेजाब डालकर नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देता है। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार डरा हुआ है।

लड़की के पिता ने पुलिस मदद की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी युवक की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें वो लड़की के पिता को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि पीड़िता बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है और पीएचडी की तैयारी कर रही है। आरोपी युवक की धमकी और छेड़खानी से परेशान होकर डरी और सहमी हुई है, पूरे परिवार को डर सता रहा है कि कहीं आरोपी अंकित कटटा उनकी बेटी पर तेजाब डालकर उसे कोई नुकसान न पहुंचा दे।

बड़ौत कोतवाली में आरोपी अंकित कटटा पुत्र किरणपाल निवासी कान्हड़ गांव के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 (घ), 504, 506 व आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।