यूपी के बांदा में बीच सड़क प्रेग्नेंट पत्नी को दिया तीन तलाक, बच्चे की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बांदा

यूपी के बांदा में बीच सड़क प्रेग्नेंट पत्नी को दिया तीन तलाक, बच्चे की मौत

यूपी के बांदा में बीच सड़क प्रेग्नेंट पत्नी को दिया तीन तलाक, बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शख्स ने ज्यादा दहेज न मिलने से नाराज होकर अपनी गर्भवती पत्नी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शख्स ने ज्यादा दहेज न मिलने से नाराज होकर अपनी गर्भवती पत्नी को बीच सड़क तीन तलाक दे दिया। कहा जा रहा है कि आरोपी शख्स दहेज की मांग करते हुए अपनी पत्नी की पिटाई भी की जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

थाना प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि पीड़िता के पति और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ तीन तलाक अधिनियम, दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नवंबर 2020 में हुआ था निकाह

आरोपी और पीड़िता का नवंबर 2020 में निकाह हुआ था। पीड़िता का कहना है कि उसके पिता ने निकाह के समय ससुराल वालों को अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था।

पीड़िता का आरोप है कि इसके बावजदू आरोपी पति और उसका परिवार बार-बार दहेज की मांग करते रहे। पति, सास, ननद और अन्य लोगों ने बाद में कुछ और दहेज लिया। पीड़िता का आरोप है कि हाल ही में आरोपी ने दो लाख रुपये और दहेज के तौर पर मांगे थे।

पीड़िता बोली- ससुराल वाले पति की करना चाहते थे दूसरी शादी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसके पति की दूसरी शादी कराना चाहते थे। उसने कहा कि ससुराल वालों की ओर से शारीरिक शोषण के कारण गर्भ में पल रहे उसके बच्चे की भी मौत हो गई। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और मामले में सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है।