जर्जर तारों में हुआ ब्लास्ट, रात में दिवाली जैसा माहौल, घबराए लोगो की बिजली गुल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजमगढ़

जर्जर तारों में हुआ ब्लास्ट, रात में दिवाली जैसा माहौल, घबराए लोगो की बिजली गुल

जर्जर तारों में हुआ ब्लास्ट, रात में दिवाली जैसा माहौल, घबराए लोगो की बिजली गुल

आजमगढ़ के रानी की सराय में बिजली विभाग की लापरवाही


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आजमगढ़ के रानी की सराय में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मंगलवार की रात सवा आठ बजे के करीब स्टेशन रोड पर कुछ लोगों की जान बच गई। जर्जर तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण तार तेज आवाज के साथ टूटकर जमीन पर आ गिरा। जहां तार गिरा वहीं एक व्यक्ति का मकान है। बाहर टीन शेड डाल रखा है, संयोग ही था कि बाहर कोई नहीं था, नहीं तो किसी का जान भी जा सकती थी। उधर तार में ब्लास्ट के चलते स्टेशन रोड पर दर्जनों  मकान की बिजली गुल हो गई।

लोगों ने बताया कि इसके पूर्व 16 अप्रैल को भी रेलवे स्टेशन मोड़ पर तारों में फाल्ट से बिजली गुल हो गई थी। इसकी सूचना लोगों ने विभाग को दी। उस दौरान तार जोड़कर आपूर्ति बहाल कर दी गई। लोगों ने जेई से इस तार को बदलने की मांग की। जेई ने जल्द तारों को बदलने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक तार नहीं बदला गया। एक पखवारा बाद मंगलवार की रात सवा आठ बजे के करीब फिर तारों में फाल्ट के चलते आपूर्ति ठप हो गई। इस गर्मी में बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि विभाग के लोगों से कई बार जर्जर तारों को बदलने की शिकायत की गई। लेकिन तारों को नहीं बदला जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द तारों को नहीं बदला गया तो वे सड़क पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे।