अयोध्या में तेजी से हो रहा राम मंदिर का निर्माण, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें
श्री राममंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। श्री राममंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर तस्वीरें जारी की है। आपको बता दे कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल 22 जनवरी को होगी।
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण प्रगति की नई तस्वीरें जारी की है। राम मंदिर निर्माण में भूतल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य हो रहा है। वहीं प्रथम तल में पिलर का कार्य लगभग 50 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि नवंबर तक भूतल पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा। भूतल में संगमरमर का फर्श भी बनकर तैयार, दिसंबर तक प्रथम तल का अधूरा कार्य भी पूरा करने की तैयारी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने फेसबुक पेज पर निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें जारी की है।