अयोध्या की नई मस्जिद का नाम होगा ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ ,सभी मस्जिदों ने मिलकर लिया फैसला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या

अयोध्या की नई मस्जिद का नाम होगा ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ ,सभी मस्जिदों ने मिलकर लिया फैसला

अयोध्या की नई मस्जिद का नाम होगा ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ ,सभी मस्जिदों ने मिलकर लिया फैसला 

अयोध्या के धन्नीपुर गांव में नई मस्जिद का निर्माण शुरु होने जा रहा है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अयोध्या के धन्नीपुर गांव में नई मस्जिद का निर्माण शुरु होने जा रहा है। नई मस्जिद के निर्माण को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस मस्जिद का नाम पैगंबर के नाम पर यानी कि मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद होगा।ये फैसला देश के सभी मस्जिदों के संगठन ऑल इंडिया राबता-ए-मस्जिद (एआईआरएम) ने मिलकर फैसला लिया है।

मस्जिद कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने बताया कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आवंटित जगह पर बनने वाली नई मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी। मस्जिद में 5 हजार पुरुषों और 4 हजार महिलाओं समेत 9 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे। पूरे मस्जिद परिसर में हमारे संसाधनों के माध्यम से अतिरिक्त भूमि की खरीद के साथ चिकित्सा,शैक्षिक और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी।

इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) मस्जिद ट्रस्ट ने मस्जिद के नाम के साथ ही इसका डिजाइन भी बदल दिया है। सुझाव के बाद ही मुंबई में मस्जिद के नक्शे और परिवर्तन करने का सुझाव दिया। जिसे पारित कर दिया गया है. इसी के साथ नक्‍शे में परिवर्तन कर गुंबद के मॉडल पर मस्जिद का निर्माण करने के साथ पैगबंर के नाम पर मस्जिद का नाम रखने का सुझाव उलमाओं ने दिया है। पहले मस्जिद का जो आर्किटेक्‍ट और डिजाइन बनी थी, उसमें कोई गुंबद नहीं था।