आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का स्वास्थ्य? ये बड़ा अपडेट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का स्वास्थ्य? ये बड़ा अपडेट

आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का स्वास्थ्य? ये बड़ा अपडेट

चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला किया


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला किया गया, मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई, एक गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. इस मामले में अब बड़ी खबर सामने आ रही है, हमलावर जिस कार में सवार होकर हमला करने आए थे, पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है, इसी के साथ पुलिस ने 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है, चारों लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. 
चंद्रशेखर आजाद की हालत को लेकर सहारनपुर सीएमएस डॉ रतन पाल सिंह का भी बयान सामन आया है, उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद बिल्कुल ठीक हैं, हमने डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कर लिया है, पेट के अंदर न कोई गोली है और न ही छर्रे है, घबराने की कोई बात नहीं है,  चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के मामले में अब सियासत भी गरमा गई है, समाजवादी पार्टी और आरएलडी के नेता भीम आर्मी प्रमुख से मिलने पहुंच रहे हैं, विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इस हमले को लेकर ट्वीट किया है और योगी सरकार पर निशाना साधा है।