अमरोहा में भाजपा नेत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, वाहन में आग लगने से जिंदा जली, दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा नेत्री की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा नेत्री की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। नौगांवा सादात में सोमवार की रात नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रहीं भाजपा नेत्री की कार को ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। ट्रक की जोरदार टक्कर लगने के बाद ही कार में आग लग गई। जिसके बाद भाजपा नेत्री कार में जिन्दा जल गयी और उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।
भाजपा संगठन में चंद्रनगर मंडल की उपाध्यक्ष थीं सरिता चौधरी नौगांवा सादात में सोमवार की रात नूरपुर से मुरादाबाद घर लौट रहीं थी, जैसे ही भाजपा नेत्री की कार नूरपुर-मुरादाबाद रोड स्थित कुमखिया चौकी के सामने पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। तकार लगने के तुरंत बाद ही कार में आग लग गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिडिया को जानकारी देते हुए सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और इस घटना का खुलासा किया जाएगा की यह सोची समझी साजिश थी या कोई हादसा ?