स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर तंज कसा, जानिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमेठी

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर तंज कसा, जानिए

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर तंज कसा, जानिए 

अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है, शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में स्मृति ईरानी ने


पब्लिक न्यूज़ डेस्क-  अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है, शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के द्वारा लंदन में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश में तो हर मां बच्चे को ये सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं, राहुल गांधी ने क्या किया मैं उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकती हूं, जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तब बाहर जाकर इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं, लेकिन जो सांसद सदन से ही नदारद रहते हों, उनको लेकर हम क्या ही स्पीच दे सकते हैं, क्या बोल सकते हैं।

हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर हमला हो रहा है, उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं राहुल ने यह आरोप भी लगाया था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं। देश में अल्पसंख्यक समाज के मन में डर से जुड़े सवाल पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सभी कानून में समान हैं, ये समझना जरूरी है कि अल्पसंख्यक कोई सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं है, मैं तो ये भी मानती हूं कि कोई भी भारतीय अपने ही देश में अल्पसंख्यक कैसे हो सकता है।