अमेठी में बोले CM योगी आदित्यनाथ, ‘सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही’

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमेठी

अमेठी में बोले CM योगी आदित्यनाथ, ‘सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही’

अमेठी में बोले CM योगी आदित्यनाथ, ‘सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही’

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में CM योगी शामिल हुए।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में CM योगी शामिल हुए।  सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को पीएम मोदी और सीएम योगी ने संबोधित किया।  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज देश में संसाधन की कमी नहीं है। बस लोगों को जोड़ने की जरूरत है। अमेठी को मैं 30 वर्ष से जानता हूं।  इसके पहले सांसद के दर्शन नहीं होते थे।  चुनाव के समय सांसद यहां आते थे। अमेठी में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। 

इसके अलावा खिलाड़ियों को सीएम योगी ने सम्मानित किया।  सम्मानित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता नया अनुभव है।  एशियन गेम्स में पहली बार इतने ज्यादा मेडल मिले। खेल,खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।  हर जगह अब खेल के मैदान बन रहे हैं।