अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, UCC और ज्ञानवापी समेत कई चर्चित मुद्दों पर तय होगा स्टैंड

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, UCC और ज्ञानवापी समेत कई चर्चित मुद्दों पर तय होगा स्टैंड

अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, UCC और ज्ञानवापी समेत कई चर्चित मुद्दों पर तय होगा स्टैंड

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अहम बैठक बुलाई


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अहम बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को बुलाया गया है। मुद्दों पर सपा का पक्ष कैसे और कितनी मजबूती से रखना होगा, इस पर मंथन होगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दमखम से जुट गई है। इसी क्रम मे अखिलेश यादव ने आज बडी बैठक बुलाई है। बैठक में यूसीसी, ज्ञानवापी समेत कई चर्चित मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड तय होगा। अखिलेश यादव पार्टी प्रवक्ताओं के सामने अपने मुद्दों की तस्वीर तय करेंगे। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी पर दिए गए बयान के बाद की लाइन लेंथ तय होगी। विपक्षी गठबंधन के बीच कांग्रेस समेत अन्य दलों पर दी जाने वाली प्रतिक्रिया पर भी निर्देश दिए जायेंगे।