अखिलेश यादव ने लोगों से किया आह्वान, कहा- दलगत राजनीति से ऊपर उठकर PDA से जुड़ें
![अखिलेश यादव ने लोगों से किया आह्वान, कहा- दलगत राजनीति से ऊपर उठकर PDA से जुड़ें](https://publicnewstv.in/static/c1e/client/101891/uploaded/6d6dadd8cfd3c090e72039880b54d82d.jpg)
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाल किया है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाल किया है। वह पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा गठबंधन NDA का मुकाबला PDA फॉर्मूला के जरिए करेंगे। सपा प्रमुख के पीडीए का मतलब ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ है। इसी रणनीति के तहत वह 24 के रण में उतरेंगे। सपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अखिलेश यादव स्वयं प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। वहीं, आज बुधवार को सपा प्रमुख ने अपने पीडीए फॉर्मूला को लेकर एक ट्वीट किया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि PDA मूल रूप से ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के ख़िलाफ़ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं, जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें !