CM योगी के ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने पर अखिलेश का तंज, कहा- ”पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है”

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

CM योगी के ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने पर अखिलेश का तंज, कहा- ”पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है”

CM योगी के ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने पर अखिलेश का तंज, कहा- ”पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है”

सीएम योगी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म लोकभवन में देखी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सीएम योगी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म लोकभवन में देखी। इस दौरान सीएम के साथ कई कैबिनेट मंत्री, विधायक व छात्राएं मौजूद रहे। वहीं सीएम योगी के लोकभावन में आगे बैठने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ”पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। आगे उन्होंने कहा कि माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए''

‘द केरला स्टोरी’ को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। पश्चिम बंगाल सहित कई प्रदेशों में इस फिल्म को बैन किया गया है। जबकि भाजपा शासित कई प्रदेशों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इस स्क्रीनिंग का आयोजन UFO सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया था। आप को बता दें कि बुधवार को फिल्म के निर्माता विपुल शाह, अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

इसके पहले सीएम योगी ने यूपी में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। यूपी में फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने के फैसले पर डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसे एक अच्‍छा फैसला बताया है, साथ ही उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा- केशव मौर्य

सीएम के साथ फिल्म देखने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है…हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।