मम्मी को बचाने के लिए 3KM दौड़कर थाने पहुंचा बच्चा, पुलिस से बोला- अंकल मेरी मम्मी को बचा लो

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा

मम्मी को बचाने के लिए 3KM दौड़कर थाने पहुंचा बच्चा, पुलिस से बोला- अंकल मेरी मम्मी को बचा लो

मम्मी को बचाने के लिए 3KM दौड़कर थाने पहुंचा बच्चा, पुलिस से बोला- अंकल मेरी मम्मी को बचा लो

आगरा में 11 साल का बच्चा दौड़ते हुए 3 किमी दूर बिसौनी थाने पहुंचा


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आगरा में 11 साल का बच्चा दौड़ते हुए 3 किमी दूर बिसौनी थाने पहुंचा। हांफते हुए पुलिस ने बोला- अंकल पापा मम्मी को मार रहे हैं। उन्हें बचा लो। यह सुनते ही पुलिस ने बच्चे किशन को कुर्सी पर बैठाया और पूरा मामला समझा। बच्चे ने पुलिस को बताया, "नशे में पापा रोज मम्मी को पीटते हैं। वह पीट रहे थे तो मैंने रोकने की कोशिश की। लेकिन, पापा ने मुझे भी धक्का दे दिया। इस पर मैं मां को बचाने के लिए भागकर आपके पास आया हूं।" घटना सोमवार शाम को बाह तहसील के जेवरा गांव की है।

थाली उठाकर फेंक दी, फूंकनी से पीटा

इसके बाद पुलिस बच्चे को लेकर घर पहुंची। उसके पिता को थाने ले आई। थोड़ी देर में पत्नी भी थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि शाम को पति हरिओम ने घर में खाने की थाली फेंक दी। जब उसने इसका विरोध किया तो चूल्हे के पास रखी फूंकनी उठाकर पिटाई कर दी। पति आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं।

पुलिस ने समझौता कराकर घर भेजा

थाने में पुलिस ने पति-पत्नी के विवादों को समझा और दोनों को समझाया। घंटे भर की बातचीत के बाद दोनों ने भविष्य में झगड़ा न करने की बात कबूल की। पुलिस ने पति को भविष्य में मारपीट न करने की चेतावनी दी और छोड़ दिया।

पुलिस ने कराया समझौता

थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया, बच्चे ने मेरे पास आकर अपने पापा की शिकायत की। मैंने उससे पूरा मामला समझा। बच्चे के साथ पुलिस को भेजा और पिता को थाने में लाया गया। जब मां भी थाने पहुंची तो पिता को समझाया गया। इसके बाद दोनों के बीच समझौता कराया गया।