आगरा में बंद घर से चोरी, लॉक तोड़कर अंदर घुसे चोर, लाखों का कीमती सामान लेकर फरार हुए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा

आगरा में बंद घर से चोरी, लॉक तोड़कर अंदर घुसे चोर, लाखों का कीमती सामान लेकर फरार हुए

आगरा में बंद घर से चोरी, लॉक तोड़कर अंदर घुसे चोर, लाखों का कीमती सामान लेकर फरार हुए

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-1 में शुक्रवार देर रात को चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर इतनी तेजी से आए कि जिस पहले घर में उन्होंने चोरी की मात्र 15 मिनट में चोरी कर वहां से निकल गए। घर का लॉक तोड़ते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस कैमरे की फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन में रहने वाले शुभम राठोर के घर में शुक्रवार देर रात को पल्सर बाइक पर सवार होकर आए। हेलमेट सवार दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें दोनों चोर मकान के दरवाजे का कल लॉक तोड़ते हुए और चोरी करने के बाद घर से बाहर निकलते हुए नजर आए। चोरी करने वाले दो चोरों का एक और साथी पास की गली में खड़ा था। जिसने इनसे चोरी के माल का बैग ले लिया और फरार हो गया।

दो मिनट में घर का लॉक तोड़ दिया

चोरी का जो सीसीटीवी सामने आया है। उसके अनुसार, रात करीब 2:17 मिनट पर टीवाईसी के भारद्वाज चौराहे की तरफ से हेलमेट पहनकर पल्सर बाइक पर सवार होकर दो चोर मकान नंबर 452 पर पहुंचे। दरवाजे का लॉक तोड़ने लगे। 2 मिनट में ही चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़ दिया। उसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर गए। मात्र 15 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोनों चोर करीब 2:42 पर घर से बाहर निकल गए और पल्सर लेकर फरार हो गए।

दूसरे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर पता चला कि इन दोनों चोर के साथ एक और साथी था जो मकान से पहले पिछली गली में खड़ा हुआ था। चोरी करने के बाद यह दोनों चोर अपने साथी के पास पहुंचे और जिस बैग में उन्होंने चोरी का माल रखा था उसके हवाले कर दिया।

कीमती सामान लेकर चोर फरार हुए

बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में किसी भी कमरे में हाथ नहीं लगाया। प्रथम तल पर मौजूद 2 कमरों की कुंडी तोड़ी और उसमें मौजूद कीमती सामान को लेकर फरार हो गए। क्षेत्रीय लोगों का अंदेशा है कि चोरों ने वारदात से पहले मकान की पूरी तरह से रेकी की होगी। जिसकी वजह से उन्हें चोरी करने में ज्यादा समय नहीं लगा।थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि चोरी वारदात को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश की जा रही है।