स्टीयरिंग फेल होने से पलटा LPG कैप्सूल टैंकर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा

स्टीयरिंग फेल होने से पलटा LPG कैप्सूल टैंकर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

स्टीयरिंग फेल होने से पलटा LPG कैप्सूल टैंकर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

आगरा में आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर एक एलपीजी कैप्सूल टैंकर स्टीयरिंग लॉक


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आगरा में आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर एक एलपीजी कैप्सूल टैंकर स्टीयरिंग लॉक होने के चलते हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि घटना के समय ट्रक के आसपास कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं ट्रक के पलटने से गैस लीकेज की समस्या भी सामने नहीं आई। हालांकि घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर आ गई। जिसके बाद ट्रक को हटाने की कवायद शुरू हो गई। हालांकि टैंकर के पलटने की वजह से हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है।

शनिवार दोपहर करीब 11:30 बजे मथुरा की तरफ से एलपीजी कैप्सूल टैंकर आगरा की तरफ आ रहा था। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के सामने अचानक से टैंकर की स्टीयरिंग लॉक हो गई। ऐसे में टैंकर अनियंत्रित हो गया और तेजी के साथ हाईवे पर ही पलट गया। एलपीजी गैस के टैंकर के पलटते ही आसपास मौजूद लोगों में दहशत मच गई। तमाम लोगों ने अपने वाहन तेजी से आगे की तरफ बढ़ा लिए और कई लोग टैंकर से काफी पहले ही अपने वाहन रोक कर खड़े हो गए। लेकिन टैंकर के पलटने की वजह से कोई भी हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।

टैंकर के पलटने की वजह से आगरा-मथुरा हाईवे पर रास्ता बाधित हो गया और काफी लंबा जाम लग गया। हाईवे पर चलने वाले वाहन रेंग रेंग कर निकलने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में थाना न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल विभाग को सूचना दी, जिससे दमकल की गाड़ी भी मौके पर आ गई। थाना प्रभारी न्यू आगरा का कहना है कि मथुरा की तरफ से आ रहा एलपीजी का टैंकर हाईवे पर पलट गया था। जिसकी वजह से रास्ता ब्लाॅक हो गया था। क्रेन से टैंकर को हटाया जा रहा है।