हार के बाद संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत, कहा - कम बोला करो…
घोसी उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। घोसी उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधा। उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कम बोलने की नसीहत दी। संजय निषाद ने कहा, मैं राजभर को कहता हूं कि कम बोला करे। निषाद समाज के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है। अपने संबंधों को हमेशा ठीक रखना चाहिए।’
वहीं, संजय निषाद ने दारा सिंह चौहान पर इस हार का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा कि जनता उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालती है। घोसी में लोगों ने उम्मीदवार के चेहरे पर वोट किया। बीजेपी के कुछ लोगों ने भीतरघात किया है। हार के कारणों की समीक्षा होगी। हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए। जो कमी रह गई होगी, उसकी समीक्षा की जाएगी।
घोषी को बताया पाकिस्तान वाला इलाका!
उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं। इसलिए हम अपने समाज को शिक्षित करने की बात कहते हैं। इससे पहले निषाद ने काउंटिंग के दौरान सपा की बढ़त को लेकर बड़ा व विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी पाकिस्तान के इलाके में गिनती हो रही है इसलिए सपा आगे है। घोसी में अभी पाकिस्तान वाले इलाके के बक्से खुले हैं. हिन्दुस्तान वाले इलाके के नहीं।
हार के बाद क्या बोलो राजभर?
वहीं, हार के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि घोसी की जनता ने जो फैसला किया है, हम उसका स्वागत करेंगे। गलतियों को दूर करेंगे और 2024 में पूरे मजबूती के साथ उतरेंगे। उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM को गलत ठहराते हैं। मगर अब मान गए होंगे कि EVM सही है।
सुधाकर सिंह ने दारा सिंह को 42,759 वोटों से हराया
बता दें कि घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जबरदस्त जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हराया। सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले जबकि दारा सिंह को 81668 वोट।