घोसी हार के बाद अरुण राजभर बोले, कहा- पैसों के दम पर दलितों का वोट लूटा गया है

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

घोसी हार के बाद अरुण राजभर बोले, कहा- पैसों के दम पर दलितों का वोट लूटा गया है

घोसी हार के बाद अरुण राजभर बोले, कहा- पैसों के दम पर दलितों का वोट लूटा गया है 

घोसी उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद सुभासपा नेता अरुण राजभर का बयान


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। घोसी उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद सुभासपा नेता अरुण राजभर का बयान आया है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब, जब उपचुनाव में जीत मिल गई है तो ईवीएम सही है, प्रशासन भी सही है. वहीं, अपनी कमियों के बारे में बताते हुए अरुण राजभर ने कहा कि हम जनता तक बात पहुंचाने में सफल नहीं रहे। जनादेश के बाद हम अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं। सपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए अरुण ने कहा कि पैसों के दम पर दलितों का वोट लूटा गया।

अरुण राजभर ने आगे कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बहुत काम किया। लेकिन घोसी उपचुनाव में किसी का जादू नहीं चला। जो कमियां हुई हैं उनकी समीक्षा करेंगे। बसपा के चुनाव ना लड़ने से सपा को फायदा हुआ। वहीं, सपा कार्यालय पर लगी, राजभर को दगी कारतूस बताने वाली होर्डिंग पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह सपा का घमंड बोल रहा है।

गौरतलब है कि घोसी में मिली हार के बाद अरुण राजभर का यह पहला बयान है। घोसी में प्रचार के दौरान अरुण राजभर लगातार सपा व अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहे थे। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजभर का कहना है कि हम लोग 2024 के चुनाव में मजबूती के साथ वापसी करेंगे।