उत्तर प्रदेश के एक गांव में मतदान का बहिष्कार हुआ, ग्रामीणों ने मांग पूरी होते तक मतदान नहीं करने का ऐलान जानिए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के एक गांव में मतदान का बहिष्कार हुआ, ग्रामीणों ने मांग पूरी होते तक मतदान नहीं करने का ऐलान जानिए

उत्तर प्रदेश के एक गांव में मतदान का बहिष्कार हुआ, ग्रामीणों ने मांग पूरी होते तक मतदान नहीं करने का ऐलान जानिए 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ददरौल विधानसभा क्षेत्र के गांव सैदापुर में मतदान


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ददरौल विधानसभा क्षेत्र के गांव सैदापुर में मतदान का बहिष्कार किया गया। एक भी ग्रामीण ने अब तक वोट नहीं डाला है। चुनाव अधिकारी समझाने के लिए आए तो उन्हें दोटूक जवाब देकर वापस भेज दिया गया और कहा गया कि दोबारा मत आना, हम मतदान नहीं करेंगे। विवाद सड़क का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे मतदान नहीं करेंगे। गांव सैदापुर में बना पोलिंग बूथ नंबर 337 खाली पड़ा है। बूथ के पीठासीन अधिकारी विनायक मेहरोत्रा ने बताया कि उनके बूथ पर कुल 266 वोट हैं, लेकिन सुबह से अब तक एक भी वोट नही पड़ा है। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीण वोट नहीं डालने की जिद पर अड़े हैं।ग्रामीणों को जब पुलिस और चुनाव अधिकारियों ने समझाया तो उन्होंने कहा कि गांव तक आने के लिए सड़क नहीं है। रास्ता ही नहीं है। आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड भी नहीं आती, जिसका खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ता है। पोलिंग पार्टिंया भी 3 किलोमीटर पैदल चलकर आई है, लेकिन हम मतदान नहीं करेंगे। बारिश के दिनों में पुलिया भी टूट जाती है। न बच्चों को कहीं भेज सकते हैं, न मार्केट तक सब्जियां जा पाती हैं।

x

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने बहुत मजबूर होकर यह फैसला लिया है। शिकायत करने, गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार सिंह ने बताया कि एक भी व्यक्ति वोट डालने नहीं आया। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। वे अपनी मांग मनवाने के बाद ही मतदान करने पर अड़े हैं।