सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल का एक फोटो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है जानिए मामला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल का एक फोटो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है जानिए मामला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल का एक फोटो गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है जानिए मामला 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की दो साल पुरानी फोटो


पब्लिक न्यूज़ डेस्क - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की दो साल पुरानी फोटो गलत दावे के साथ वायरल होने पर सपाई भड़क गए हैं। सपा नेता संदीप यादव समेत कई सपाई प्रयागराज के जॉर्जटाउन पुलिस स्टेशन पहुंचे और FIR दर्ज कराई। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश और डिंपल की फोटो को गलत दावे के साथ शेयर किया गया है। अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वही, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

s

अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक कब्र पर फूल चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। मनोज श्रीवास्तव नाम के यूजर ने ‘एक्स’ पर इस फोटो को शेयर करते हुए दावा किया कि दोनों प्रयागराज में मौत के घाट उतारे गए माफिया अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ा रहे हैं। अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल के सामने पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस लेकर खूब बवाल हुआ था। अखिलेश और डिंपल यादव की वायरल फोटो 2022 में मैनपुरी संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव का है। डिंपल यादव का नामांकन होना था, उससे पहले दोनों सपा संस्थापक और देश के रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने समाधि पर फूल चढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया। इस चुनाव में डिंपल ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को हराया था। वायरल फोटो को डिंपल यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया था।