गुजरात के सीआर पाटील को यूपी प्रभारी बनाए जाने की चर्चा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

गुजरात के सीआर पाटील को यूपी प्रभारी बनाए जाने की चर्चा

गुजरात के सीआर पाटील को यूपी प्रभारी बनाए जाने की चर्चा 

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सीआर पाटिल को यूपी में बड़ी भूमिका मिल सकती है, उन्हें बीजेपी का उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाया जा सकता है, लगभग यह माना जा रहा है कि अब गुजरात से बाहर सीआर पाटिल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है
यूपी से सुनील बंसल के जाने के बाद संगठन में राष्ट्रीय स्तर के कद का कोई चेहरा नहीं प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एबीवीपी के बैकग्राउंड से हैं और झारखंड से यूपी लाए गए हैं, दूसरी तरफ योगी सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया लेकिन इनमें से किसी का कद राष्ट्रीय फलक का नहीं ऐसे में उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार का पावर बैलेंस करने साथ-साथ 2024 आम चुनाव में 75 प्लस का टारगेट पूरा करने के लिए एक बार फिर यह बड़ी जिम्मेदारी संगठन के माहिर सीआर पाटील को सौंपी जा सकती है। ओबीसी बिरादरी से आने वाले सीआर पाटील नवसारी से सांसद हैं, यहां से छह लाख 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीत कर आए थे, दूसरी तरफ बीजेपी को रिकॉर्ड तरीके से गुजरात में जिताने का श्रेय भी सीआर पाटील को दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री भी उनके संगठन के मुरीद हो गए हैं और उनकी प्रशंसा उन्होंने खूब की संगठन और सरकार में संगठन को ऊंचा रखने की जिम्मेदारी सीआर पाटील के जिम्मे में दी जा सकती है।

सीआर पाटील को कार्यकर्ताओं का और खासकर आम लोगों के लिए काम करने वाले के तौर पर जाना जाता है, सांसद के तौर पर इनका अपना दफ्तर आईएसओ सर्टिफाइड है, अब देखना है कि क्या भाजपा सचमुच उत्तर प्रदेश के लिए 2024 में कोई जिम्मेदारी देती है।