शरद यादव का निधन: CM योगी, अखिलेश समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

शरद यादव का निधन: CM योगी, अखिलेश समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

शरद यादव का निधन: CM योगी, अखिलेश समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

 वरिष्ठ नेता और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- वरिष्ठ नेता और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी मिली, यादव 75 वर्ष के पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं शरद यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से डायलिसिस’ करवाते थे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने यादव के निधन पर शोक जताया।

नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ समाजवादी नेता और भारतीय राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर आदरणीय श्री शरद यादव जी के निधन से मन व्यथित है उन्होंने दशकों तक अपने समाजवादी सरोकारों से भारतीय राजनीति को प्रभावित किया है, उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है, भावपूर्ण श्रद्धांजलि, यादव के सहयोगियों ने कहा कि वह बृहस्पतिवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गए और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से ‘डायलिसिस’ करवाते थे। अखिलेश यादव ने भी शरद यादव के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा, महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें ॐ शांति।