शिवपाल यादव को राष्ट्रीय स्तर की दी जाएगी जिम्मेदारी: अखिलेश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

शिवपाल यादव को राष्ट्रीय स्तर की दी जाएगी जिम्मेदारी: अखिलेश

 शिवपाल यादव को राष्ट्रीय स्तर की दी जाएगी जिम्मेदारी: अखिलेश

सपा पार्टी चीफ अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात में संगठन के पदों


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- सपा पार्टी चीफ अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात में संगठन के पदों पर मुहर लगने की खबर है, अखिलेश यादव नई राष्ट्रीय और प्रदेश की कार्यकारिणी का ऐलान करने वाले हैं और माना यह जा रहा है कि शिवपाल यादव को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या राष्ट्रीय महासचिव का पद हो सकता है। शिवपाल यादव सिर्फ इतना चाहते हैं कि अब पार्टी के फैसलों में भी उनकी सहमति ली जाए या कम से कम सार्वजनिक तौर पर यह दिखे कि संगठन के फैसलों में उनकी भी सहमति है, मोटे तौर पर अखिलेश और शिवपाल के बीच अब एक सहमति बनी हुई है कि हर हाल में समाजवादी पार्टी के लिए ही जिएंगे-मरेंगे शिवपाल यादव के साथ के सभी लोग पहले ही या तो सपा या बीजेपी की तरफ रुख कर चुके हैं, कोई बड़ा चेहरा शिवपाल यादव के साथ अब बचा नहीं है, ऐसे में शिवपाल यादव किसी खास के लिए कुछ मांगेंगे इसकी उम्मीद कम है, लेकिन इस मुलाकात से इतना दिखेगा कि संगठन में बदलाव पर शिवपाल यादव की भी मुहर है, जो शिवपाल के समर्थक या उनके चाहने वालों को संतुष्ट करने के लिए काफी हो सकता है।

जब तक मुलायम सिंह यादव रहे या जब तक समाजवादी पार्टी अपने शीर्ष पर थी तब तक शिवपाल यादव के लिए सबसे पसंदीदा पद प्रदेश का प्रमुख महासचिव का पद हुआ करता था लेकिन अब शिवपाल यादव के लिए प्रदेश में कोई पद बचा नहीं है, ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या राष्ट्रीय महासचिव का ही ऐसा पद है जो शिवपाल यादव को दिया जा सकता है।