भाजपा कार्यसमिति की बैठक: CM योगी ने बताया एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार मिला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

भाजपा कार्यसमिति की बैठक: CM योगी ने बताया एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार मिला

भाजपा कार्यसमिति की बैठक: CM योगी ने बताया एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार मिला

भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के उद्धाटन सत्र को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया, अपने संबोधन में


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के उद्धाटन सत्र को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया, अपने संबोधन में सीएम योगी ने गुजराज चुनाव में रिकॉर्ड जीत, कोविड मैनेजमेंट जैसी बातों का जिक्र कर पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की, सीएम योगी ने निकाय चुनावों को लेकर भी टिप्पणी की, OBC कमीशन की रिपोर्ट आते ही यूपी में निकाय चुनाव की भी घोषणा हो जाएगी और 2014, 2017, 2019 और 2022 के साथ निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराता मिलेगा,  यूपी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रमों को लेकर तैयारी को भी स्पष्ट किया कहा यूपी के 4 शहरों में 11 आयोजन होने हैं, जी-20 सम्मेलन से भारत को अपनी ताकत दिखाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, बीजेपी पहली और एक मात्र ऐसी पार्टी है जो नेशन फर्स्ट कहती है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सांस्कृतिक मोर्चों पर किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, काशी में काशी विश्नानाथ कॉरिडोर, प्रयागराज में कुंभ का होना, ये विरासत का सम्मान है।

भारत में दिमागी बुखार की वैक्सीन आने में 100 वर्ष लग गए, जिन लोगो ने 55 सालो तक देश पर राज किया उनके एजेंडे में गरीब बच्चे नहीं थे, उनके एजेंडे में मजहब था गरीब और मासूम बच्चे नहीं थे, इंसेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों पर 95% तक काबू पा लिया गया है, करोना काल में भारत ने मात्र 9 महीने में दो वैक्सीन बना ली, कोरोना कल में डबल इंजन की सरकार थी तो लोगों डबल डोज मिला और मुफ्त राशन दिया गया, राशन बिना किसी जाति मजहब के भेदभाव के 15 करोड लोगों को मिल रहा है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हो या मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, इन सभी योजनाओं का लाभ एक बड़े तबके को बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। आज देश का बड़े से बड़ा निवेशक यूपी में आकर निवेश करना चाहता है, आज इस निवेश के चलते एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार मिला।