अखिलेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा की गाय का दूध पी लेते हैं फिर छोड़ देते हैं

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा की गाय का दूध पी लेते हैं फिर छोड़ देते हैं

अखिलेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा की गाय का दूध पी लेते हैं फिर छोड़ देते हैं 

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बयानबाजी तेज हो गई


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बयानबाजी तेज हो गई है, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तंज कसा है और भाजपा को निशाने पर लिया, अन्ना पशुओं की समस्या एक बड़ा मुद्दा रहा है इसको लेकर विपक्षी राजनीतिक दल बीजेपी की सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं मगर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही पशुओं की इस समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा कि, जो जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं, उनमें गलती उन लोगों की भी है जो गाय का दूध पी लेते हैं और जब वह गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसको सड़कों पर छोड़ देते हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आ गया है अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि, गांव में जो आवारा पशु घूम रहे हैं, उनको भी मैंने देखा है, उससे किसान परेशान हैं, ये बात मुझे पता है लेकिन यह आवारा पशु को सही जगह पहुंचाने के लिए आप लोगों को हमारी मदद करनी होगी, जो कोई भी आवारा पशु आपको दिखे आप उसे गोशाला में छोड़ कर आएं, जिससे सभी आवारा पशु गोशाला में पहुंच जाएंगे और परेशानी नहीं होगी अगर गोशाला में जगह नहीं है तो हम और जगह की व्यवस्था करेंगे।