वरमाला के बाद हुए 7 फेरे, गांव वालों की कराई देसी घी की दावत, टॉमी - ये है जेरी की अनोखी शादी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

वरमाला के बाद हुए 7 फेरे, गांव वालों की कराई देसी घी की दावत, टॉमी - ये है जेरी की अनोखी शादी

वरमाला के बाद हुए 7 फेरे, गांव वालों की कराई देसी घी की दावत, टॉमी - ये है जेरी की अनोखी शादी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां टॉमी और जेली की शादी कराई गई है। इतना ही नहीं बाकायदा बारात और दावत का इंतजाम भी था। लोगों ने डीजे पर जमकर डांस भी किया। ये शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

ढोल के साथ गांव पहुंची बारात

मामला अलीगढ़ जिले का है। यहां शनिवार को एक शादी समारोह में सात महीने की फीमेल डॉग जेली, मेल डॉग टॉमी से परिणय सूत्र ((Tommy Weds Jelly)) में बंध गई। ढोल, बारात और सात फेरों के बाद लोगों ने इस अनोखी शादी में दावत का भी मजा लिया। बताया गया है कि टॉमी पूर्व सुखरावली ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू कुत्ता है। जबकि जेली रामप्रकाश सिंह की पालतू फीमेल डॉग है।

14 जनवरी को तय हुई थी दोनों की शादी

जानकारी के मुताबिक टॉमी और जेली की शादी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन तय की गई थी। उनकी शादी हिंदू परंपराओं के मुताबिक की गई है। इसमें टिकरी रायपुर से फीमेल डॉग जेली पक्ष सुखरावली गांव पहुंचा। जहां मेल डॉग डॉमी पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया।

सभी रस्मों के बाद हुई विदाई

बारात दोनों के बाद दोनो के गलों में मालाओं को बदला गया। दिनेश चौधरी ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर हमने शादी समारोह का आयोजन कराया था। देसी घी से बना खाना भी पड़ोस के कुत्तों में बांटा गया था। इसके अलावा जेली और टॉमी को भी भोजन कराया गया। सभी के भोजन के बाद विदाई की रस्म अदा की गई। इस शादी में पहुंचे लोगों ने जमकर वीडियो बनाए।