धर्मांतरण मामला : दरोगा की ऑडियो वायरल, हिंदू जागरण मंच ने की सख्त कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

धर्मांतरण मामला : दरोगा की ऑडियो वायरल, हिंदू जागरण मंच ने की सख्त कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला

धर्मांतरण मामला : दरोगा की ऑडियो वायरल, हिंदू जागरण मंच ने की सख्त कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला


मेरठ। मेरठ में रजबन की युवती का धर्मांतरण कराकर शादी करने के मामले में दरोगा की एक ऑडियो वायरल हुई है। इसमें दारोगा की ओर से जाति और धर्म का नाम लेकर आरोपी युवक की मदद करने की बात कही गई है। हिंदू जागरण मंच ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ऑडियो को संज्ञान में लेकर जांच करा रही है।

रजबन निवासी एक वर्ग के युवक ने 10 नवंबर को युवती का अपहरण किया था। वह युवती को मुंबई ले गया था। परिजनों ने सदर बाजार थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि धर्मांतरण कराकर युवती से शादी की गई। इस मामले में तब हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सचिन सिरोही ने हंगामा किया था और एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल और दूसरा प्रार्थना पत्र एडीजी को भेजा गया था। इस प्रकरण में जांच एसपी सिटी और एएसपी की ओर से की जा रही है। 

इस बीच गुरुवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें दारोगा धर्मांतरण कराने वाले युवक से कह रहा है कि तुम मुंबई से चल दिए हो, गाजियाबाद आकर मुझे कॉल करना, मैं वहां आकर बयान ले लूंगा। उन्होंने धर्म और जाति का नाम लेकर मदद की बात कही। मंच के पदाधिकारियों ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।