कांग्रेस ने रिक्त सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, स्वार से रामरक्षपाल और मिलक से कुमार एकलव्य होंगे प्रत्याशी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

कांग्रेस ने रिक्त सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, स्वार से रामरक्षपाल और मिलक से कुमार एकलव्य होंगे प्रत्याशी

कांग्रेस ने रिक्त सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, स्वार से रामरक्षपाल और मिलक से कुमार एकलव्य होंगे प्रत्याशी


मुरादाबाद। कांग्रेस ने रामपुर की रिक्त सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। पार्टी ने स्वार विधानसभा सीट से रामरक्षपाल सिंह उर्फ राजा ठाकुर और मिलक सुरक्षित सीट से कुमार एकलव्य को प्रत्याशी बनाया है। 

स्वार सीट के प्रत्याशी हमजा मियां कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद भाजपा गठबंधन के अपना दल एस में शामिल हो गए थे और अब अपना दल एस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, जिसके बाद कांग्रेस को स्वार सीट पर दोबारा प्रत्याशी का एलान करना पड़ा।

कांग्रेस ने शुरुआत में जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था। जिसमें स्वार, चमरौआ, बिलापुर और रामपुर सीट शामिल थीं। हालांकि, टिकट मिलने के बाद चमरौआ सीट से प्रत्याशी बने यूसुफ अली सपा में शामिल हो गए थे, लेकिन सपा से उन्हें टिकट नहीं मिल सका। 

ऐसे में यूसुफ अली फिर कांग्रेस आए और टिकट हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं, कांग्रेस को दूसरा झटका तब लगा जब स्वार सीट से उम्मीदवार नवाब खानदान के हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने कांग्रेस का टिकट छोड़कर भाजपा गठगंधन के अपना दल एस में शामिल हो गए। 

अपना दल एस ने उन्हें गठबंधन उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद कांग्रेस की स्वार और मिलक सुरक्षित सीट रिक्त रह गई थीं। हालांकि, मिलक से पहले ही प्रत्याशी का एलान नहीं किया गया था। वहीं, दो दिन पहले ही बसपा नेता रामरक्षपाल सिंह उर्फ राजा ठाकुर बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
बुधवार शाम को कांग्रेस की ओर से दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने बताया कि पार्टी ने स्वार सीट से रामरक्षपाल सिंह उर्फ राजा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मिलक सुरक्षित सीट से कुमार एकलव्य को प्रत्याशी बनाया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।