मुजफ्फरनगर में धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, ग्रामीणों में रोष

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, ग्रामीणों में रोष

मुजफ्फरनगर में धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़, ग्रामीणों में रोष


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शाहपुर क्षेत्र के गांव आदमपुर में असामाजिक तत्वों ने गांव में स्थित शिव मंदिर में घुसकर मंदिर में स्थित मूर्तियों पर वार कर तीन  मूर्तियां खंडित कर दी ।  सुबह ग्रामीण जब मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में मूर्तियां खंडित है तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए और पुलिस को सूचना देने के साथ शाहपुर भौराकलां मार्ग पर जाम लगा दिया ।  

मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस गांव में पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस से  आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक को घटना की जानकारी दी ।  

उधर, सूचना पर सीओ बुढाना विनय  गौतम मौके पर पहुंचे और  ग्रामीणों आश्वासन दिया कि आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा नई मूर्तियों स्थापित कराई जाएगी । जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोल दिया ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।