दिल्ली परिवहन विभाग ने सरकार से मांगे 5 अनुभाग अधिकारी, प्रधान सचिव को लिखा पत्र

  1. Home
  2. दिल्ली

दिल्ली परिवहन विभाग ने सरकार से मांगे 5 अनुभाग अधिकारी, प्रधान सचिव को लिखा पत्र

दिल्ली परिवहन विभाग ने सरकार से मांगे 5 अनुभाग अधिकारी, प्रधान सचिव को लिखा पत्र


नई दिल्ली। दिल्ली की परिवहन व्यवस्था पर नजर रखने वाला सरकार का महत्वपूर्ण परिवहन विभाग कर्मचारियों और मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है। विभाग के पास सभी अथारिटी में लगाने के लिए भी अधिकारी नहीं हैं। अधिकारियों की कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है। परिवहन विभाग ने सरकार से 5 मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी (एमएलओ) मांगे हैं। इसे लेकर परिवहन विभाग ने दिल्ली सरकार के सेवाएं (सर्विसेज) विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें अविलंब अधिकारी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

परिवहन विभाग के उपायुक्त (प्रशासन) डा मनोज कुमार पांडेय ने अपने पत्र में कहा है कि तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं। 56 (जे) नियम के तहत दो मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों को सेवानिवृत्त कर दिया गया है। अन्य को प्रशासनिक कारणों से संवेदनशील पदों पर नहीं रखा जा सकता है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।