वीडियो देखने में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

टेक्नोलॉजी डेस्क। कोरोना महामारी ने लोगों की दैनिक दिनचर्या को बदल कर रख दिया है। पहले की तुलना में आम लोगों का स्क्रीन टाइम भी बढ़ गया है। स्मार्टफोन चलाने वाले यूजर्स रोज 4.8 घंटे अपनी डिवाइस के साथ बिता रहे हैं। इस दौरान वे औसतन एक घंटा वीडियो देखने में अपना समय बिताते हैं। एक रिपोर्ट में समाने आया कि कोरोना लॉकडाउन के बाद से ऐसे यूजर्स की संख्या 35 करोड़ को पार कर चुकी है। 2018 और 2020 के मुकाबले ऐसे लोगों की संख्या 24 फीसदी के मुकाबले बढ़ी है, जो चीन की तुलना में दोगुनी है।
प्रबंधन सलाहकार कंपनी बेन एंड कंपनी की हालिया रिपोर्ट 'भारत में ऑनलाइन वीडियो- मुख्य पहलू' में सामने आया कि कोरोना काल में लगे देशव्यापी लॉकडॉउन के दौरान लोगों ने ऑनलाइन वीडियोज जमकर देखे। लोगों का वीडियो देखने में बिताए जाने वाला समय 60 से 70 फीसदी तक बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसके आंकड़े अभी ओर तेजी से बढ़ सकते हैं। भारत में आज इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में से 60 फीसदी ऑनलाइन वीडियो देखते हैं, जबकि चीन में यह आंकड़ा 90 फीसदी से अधिक है। भारत में करीब 64 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से करीब 55 करोड़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।