बिना बैकग्राउंड न्वाइज के रिकॉर्ड करना चाहते हैं स्टेबल वीडियो ? ये मोबाइल ऐप आएंगे आपके बहुत काम

  1. Home
  2. टेक

बिना बैकग्राउंड न्वाइज के रिकॉर्ड करना चाहते हैं स्टेबल वीडियो ? ये मोबाइल ऐप आएंगे आपके बहुत काम

बिना बैकग्राउंड न्वाइज के रिकॉर्ड करना चाहते हैं स्टेबल वीडियो ? ये मोबाइल ऐप आएंगे आपके बहुत काम


टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Android फोन का इस्तेमाल करने वाले हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। इस खबर में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना बैकग्राउंड न्वाइज के स्टेबल रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Open Camera ऐप

स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप ओपन कैमरा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री है और इसमें आपको कई सारे टूल मिलेंगे, जिनकी मदद से आप बिना बैकग्राउंड न्वाइज के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर ओपन कैमरा ऐप को डाउनलोड करें
  • डाउनलोड प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप को जरूरी परमिशन दें
  • अब वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा रिकॉर्डर बटन पर क्लिक करें
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और वीडियो सेटिंग ओपन करें
  • यहां आपको Digital Video Stabilization ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करके ऑन करें
  • इसके बाद आप ऑडियो सोर्स पर जाएं
  • यहां से आप बैकग्राउंड न्वाइज को बंद कर दें
  • अब आप आसानी से बिना बैकग्राउंड न्वाइज के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे

Protake Mobile Cinema Camera ऐप

प्रोटेक मोबाइल सिनेमा कैमरा एक थर्ड पार्टी ऐप है। इस ऐप की मदद से आप स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो रिकॉर्ड फॉलो करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो :-

  • गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर प्रोटेक मोबाइल सिनेमा कैमरा ऐप डाउनलोड करें
  • अब इस ऐप को जरूरी परमिशन दें
  • इसके बाद ऐप की सेटिंग में जाकर Stabilization और Noise Reduction ऑप्शन को ऑन करें
  • अब आप आसानी से स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे

Hedge Cam 2 ऐप

हेज कैम 2 एक ओपन-सोर्स एंड्रॉइड एप्लिकेशन है। इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जिनकी मदद से आप स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ऐप में बैकग्राउंड न्वाइज कम करने की सुविधा मिलेगी।

ProCam X -Lite ऐप

प्रोकैम एक्स लाइट एक और मुफ्त एंड्रॉइड कैमरा ऐप है। इस ऐप ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनके जरिए वीडियो को स्टेबल, एक्सपोजर, फोकस, व्हाइट बैलेंस और वीडियो की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप ऐप में उपलब्ध टूल के जरिए वीडियो एडिट भी कर सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।